देश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार के लिए कल पंजाब आएंगे। गौरतलब है कि तिहाड़ जेल से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल का यह पहला पंजाब दौरा होगा। केजरीवाल कल अमृतसर से पंजाब में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। इससे पहले वह अमृतसर के दरबार साहिब में नतमस्तक होगें। गुरू घर का आशीर्वाद लेंगे और चुनाव प्रचार शुरू करेंगे।
बता दें कि दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से 4 पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है, जबकि तीन सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच कोई समझौता नहीं हो पाया है। इसीलिए आम आदमी पार्टी ने पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इसी बीच अरविंद केजरीवाल गुरुवार को पंजाब का दौरा करेंगे और अमृतसर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल के पक्ष में प्रचार करेंगे। जानकारी मुताबिक, केजरीवाल 16 मई को शाम 6 बजे रोड शो में खास तौर पर शामिल होंगे और उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे।