पंजाब के तरनतारन में आज गांव लालूगुमन के मौजूदा सरपंच प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक पर सवार होकर आए 2 युवकों ने उन पर गुरुद्वारा से बाहर गोलियां चलाईं। इसमें उनके साथ एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है।
प्रताप सिंह हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में जीतकर सरपंच बने थे। मृतक के परिजनों का आरोप है कि चुनाव के दौरान हुई रंजिश में ही प्रताप सिंह की हत्या की की गई है।
परिजनों के मुताबिक, आज दोपहर करीब 1 बजे सरपंच प्रताप सिंह स्थानीय गुरुद्वारे में माथा टेकने गए थे। जब वह वहां से अपने साथी के साथ लौट रहे थे, तो गुरुद्वारे के बाहर ही अचानक तेजी से 2 युवक बाइक पर सवार होकर आए। उन्होंने सरपंच और उनके साथी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं।
इस फायरिंग में सरपंच के सीने पर गोली लगी, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं, उनके साथ आए व्यक्ति को भी गोली लगी है, जिससे वह घायल है। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।