पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट पर जल्द ही उपचुनाव होने वाला है, क्योंकि यहां के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल की पिछले महीने बीमारी के कारण मौत हो गई। ऐसे में यह सीट खाली है।
यह चुनाव इसलिए भी दिलचस्प हो सकता है कि क्योंकि यहां से खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पार्टी भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। वहीं, उपचुनाव के लिए सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं और विनिंग कैंडिडेट की तलाश की जा रही है।
इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता हरमीत सिंह संधू को पार्टी में शामिल कर लिया है। संधू बड़े नेता हैं और तरनतारन विधानसभा से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं। ऐसे में पार्टी में उनकी जॉइनिंग को तरनतारन उपचुनाव के लिए कैंडिडेट के तौर पर ही देखा जा रहा है।
यह पहली बार नहीं है जब AAP ने किसी दूसरी पार्टी के नेता को उपचुनाव से ठीक पहले सदस्यता दी हो और उसे अपना कैंडिडेट घोषित किया हो। इससे पहले जालंधर वेस्ट, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा सीटों के उपचुनाव में पार्टी यह सफल एक्सपेरीमेंट कर चुकी है। हालांकि, बरनाला में AAP को हार का सामना करना पड़ा था।