Jalandhar में AAP का MLA रमन अरोड़ा गिरफ्तार

 

पंजाब ; जालंधर से आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा।
बता दें कि आज सुबह जालंधर के विधायक रमन अरोड़ा (Raman Arora) के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते विजिलेंस (Vigilance) द्वारा छापेमारी की गई है।सूत्रों के मुताबिक सरकार को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि विधायक रमन अरोड़ा (MLA Raman Arora) जालंधर नगर निगम के अफसरों के जरिए आम लोगों को कथित तौर पर झूठे केसों में फंसा कर नोटिस भिजवाता था और फिर कथित तौर पर पैसे लेकर इन नोटिसों को रफा-दफा करवा देते थे।

सरकार ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है। इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि मान सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करेगी, चाहे वह कोई आम अधिकारी हो या फिर पार्टी का खुद का विधायक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *