गत शाम डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर कार्यालय में हुई घटना के मामले में जिला गुरदासपुर से संबंधित आम आदमी पार्टी का पूरा नेतृत्व डिप्टी कमिश्नर के पक्ष में आ गया है। दरअसल, देर शाम जिले के पूरे आप नेतृत्व ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि एक सांसद ने विधानसभा में विपक्ष के एक बड़े नेता की मौजूदगी में डिप्टी कमिश्नर की गलत भाषा का इस्तेमाल किया, जबकि दूसरे वरिष्ठ नेता ने उसे नहीं रोका। उन्होंने कहा कि एक सांसद के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना गरिमापूर्ण नहीं है, क्योंकि उपायुक्त एक जिम्मेदार पद है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉरपोरेशन के चेयरमैन रमन बहल, बटाला के विधायक शेरी कलसी, डेरा बाबा नानक हलके के प्रभारी गुरदीप रंधावा, चेयरमैन जगरूप सेखवां, चेयरमैन बलबीर पन्नू और दीनानगर हलके के प्रभारी शमशेर सिंह की मौजूदगी में हुई। इस दौरान विधायक शहरी कलसी और डेरा बाबा नानक हलके के प्रभारी गुरदीप रंधावा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को गांवों में सरपंच पद के उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं और ज्यादातर जगहों पर उन्हें सर्वसम्मति से सरपंच चुना जा रहा है, जिससे कांग्रेसी बौखला गए हैं और हंगामा कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि चुल्ला टैक्स की रसीदों को लेकर कोई हंगामा नहीं है और न ही सरपंची चुनाव में किसी पार्टी के उम्मीदवार को धमकाया जा रहा है। उन्होंने तस्वीरें दिखाते हुए कहा कि उन पर आरोप लगाया जा रहा है कि बीडीपीओ और सचिव दफ्तरों में टहल नहीं रहे हैं, बल्कि वे खुद बीडीपीओ दफ्तर में सचिवों के साथ बैठकर बिस्किट खा रहे हैं और चाय पी रहे हैं। साथ ही उन्होंने एक स्वर में कहा कि वह डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर के पक्ष में खड़े हैं और नकली कांग्रेसियों को किसी अन्य अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।