चंडीगढ़, 21 अप्रैल:
पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व और अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में पंजाब सरकार ने आजादी के बाद बड़े स्तर पर गांवों के तालाबों की सफाई संबंधी एक बेमिसाल मुहिम शुरू की है।
स्थानीय पंजाब भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सौंद ने कहा कि पिछली सरकारों ने कभी गांवों की सुध नहीं ली और 15-25 सालों से तो तालाबों की सफाई तक नहीं की गई। जिस कारण इन तालाबों में से गंदी बदबू आती है और यह मच्छरों के लिए प्रजनन स्थल बन गए हैं, जिस कारण इनके आस-पास लोगों का रहना असंभव हो गया है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य के सभी गांवों के करीब 15000 तालाबों की सफाई का कार्य शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा कि इन तालाबों में से 1100 के करीब तालाबों में से पहले ही गंदे पानी का निकास किया जा चुका है और 400 के लगभग तालाबों में से गाद निकाली जा चुकी है। जरूरत के मुताबिक तालाबों से गाद निकालने और गंदे पानी का निकास दोनों कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बड़े कार्य का निरीक्षण उन्होंने खुद बीते दिनों जिला फतेहगढ़ साहिब के गांवों में ग्राउंड जीरो पर जाकर किया है। वह सारी प्रगति की निजी तौर पर समीक्षा करने के लिए अन्य जिलों का दौरा भी करेंगे।
उन्होंने बताया कि बहुत से तालाबों की दशकों से सफाई नहीं की गई है। ऐसे तालाब ओवरफ्लो हो जाते हैं और गांवों में गंदे पानी की बदबू आती है और मच्छरों की भरमार हो जाती है, लेकिन अब पंजाब सरकार इन हालातों को बदलने जा रही है और साफ व स्वस्थ वातावरण बनाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि “रंगला पंजाब” बनाने की ओर यह सरकार का सुहृद और गंभीर कदम है। सौंद ने बताया कि गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए पंजाब सरकार ने 4573 करोड़ रुपये के बजट को गांवों के विकास के लिए मंजूरी दी है।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार गांवों में बुनियादी सुविधाओं में सुधार कर रही है, जिसके तहत गांवों के तालाबों की मरम्मत, रखरखाव और देखभाल तथा खेल मैदानों का विकास करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। गांवों में गंदे पानी के प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
पंचायत मंत्री ने कहा कि गांवों की अर्थव्यवस्था और जीवन जीने के लिए तालाबों का सही रखरखाव और पुनरुद्धार बहुत जरूरी है।
उन्होंने यह भी बताया कि मानसून सीजन से पहले, पंजाब सरकार जहां भी जरूरत होगी, तालाबों को गाद मुक्त करेगी और गंदा पानी बाहर निकालेगी। इससे भूजल स्तर में भी सुधार होगा और पंजाब को भूजल के गिरते स्तर की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी।