Thursday, August 21, 2025
Thursday, August 21, 2025

आप उम्मीदवार उमेश मकवाना ने भगवंत मान की मौजूदगी में भरा नामांकन पत्र

Date:

आप उम्मीदवार उमेश मकवाना ने भगवंत मान की मौजूदगी में भरा नामांकन पत्र

भगवंत मान ने आप उम्मीदवार उमेश मकवाना के पक्ष में निकाला रोड शो, उमड़ा जनसैलाब

गुजरात में प्रचार के दौरान भावुक हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान, कहा – ये आसूं व्यर्थ नहीं जायेंगे, जनता जुल्म का जवाब वोट से देगी

तानाशाह सरकार का अरविंद केजरीवाल के प्रति रवैया देख आंखों में आए आंसू- भगवंत मान

गुजरात में एक नई क्रांती की शुरूआत हो चुकी है, लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए लड़ी जा रही इस लड़ाई में अब लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे- भगवंत मान

जेल में अरविंद केजरीवाल के साथ आतंकवादी जैसा सलूक किया जा रहा, मुलाकात भी ऐसे करवा रहे हैं जैसे कोई बड़ा आतंकवादी हो -मान

केजरीवाल की गलती यही थी कि उन्होंने गरीबों के लिए मोहल्ला क्लीनिक बनाए, अच्छे सरकारी स्कूल बनवाए, बिजली और पानी मुफ्त किया – मान*

गुजरात वालों को बोले मान- सभी लोग बन जाओ केजरीवाल, कहा – जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल छूटेंगे

आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनाने में गुजरात के लोगों का बहुत बड़ा योगदान है- भगवंत मान

चंडीगढ़, 16 अप्रैल

मुख्यमंत्री भगवंत मान दो दिवसीय चुनावी दौरे पर गुजरात में हैं। मंगलवार को उन्होंने गुजरात के भावनगर लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार के पक्ष में रोड शो कर प्रचार किया और लोगों से आम आदमी पार्टी को जीताने की अपील की।

रोड शो के दौरान मान ने कहा कि गुजरात की जनता का मूड देखकर मुझे लगता है कि आज से गुजरात में क्रांति की शुरुआत होगी। इस चुनाव में गुजरात में नई कहानी लिखी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई देश का संविधान और लोकतंत्र को बचाने की है। इसे हमें हर हाल में जीतना है।

रोड शो में अपने भाषण के दौरान भगवंत मान जेल में बंद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की कहानी सुनाते हुए काफी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि जेल में अरविंद केजरीवाल के साथ आतंकवादी जैसा सलूक किया जा रहा है। मुलाकात भी ऐसे करवा रहे हैं जैसे वह कोई बड़ा आतंकवादी हो।

उन्होंने लोगों से कहा कि हमारे ये आंसू व्यर्थ नहीं जायेंगे। देश की जनता भाजपा के जुल्म का जवाब वोट से देगी और उसे हराकर सत्ता से बाहर करेगी। उन्होंने लोगों से अपील कभी कि भाजपा की तानाशाही का जवाब देने के लिए सभी लोग केजरीवाल बन जाओ।

मान ने केजरीवाल के समर्थन में लोगों से ‘जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल छूटेंगे’ के नारे लगवाए। उन्होंने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल का सच्चा सिपाही हूं। जहां वह भेजते हैं मैं वहां जाता हूं। आज मेरी ड्यूटी यहां पर लगी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा और नरेंद्र मोदी को चुनौती देने देने वाला देश में सिर्फ एक ही नेता है, वह है अरविंद केजरीवाल। भाजपा को अरविंद केजरीवाल से डर लगता है। इसीलिए भाजपा ने साज़िश के तहत झूठे केस में फंसाकर केजरीवाल को गिरफ्तार करवाया ताकि वह लोकसभा चुनाव में प्रचार न कर सकें।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गलती यही थी कि उन्होंने गरीबों के ईलाज के लिए मोहल्ला क्लीनिक बनाए और सरकारी अस्पतालों की हालत सुधार दी। उन्होंने गरीबों के बच्चों की पढ़ाई के लिए दिल्ली में अच्छे सरकारी स्कूल बनवाए। उन्होंने बिजली और पानी मुफ्त कर दिया जिससे आम लोगों को आर्थिक सहूलियत मिलने लगी।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, वह एक विचार है। केजरीवाल के शरीर को तो अंदर कर दोगे लेकिन उसकी सोच को कैसे अंदर करोगे। जो लाखों करोड़ों अरविंद केजरीवाल देश में पैदा हो गए, उनका क्या करोगे? उनको कौन सी जेल में डालोगे?

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने देश में पहली बार नाम की राजनीति की जगह काम की राजनीति की शुरुआत की। इस बार भी लोग काम की राजनीति को वोट करेंगे और अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में झाड़ू से पूरे हिंदुस्तान की राजनीतिक गंदगी साफ करेंगे।http://NEWS24HELP.COM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पहले चरण में 3 हज़ार से अधिक खेल मैदान होंगे तैयार : तरुनप्रीत सिंह सौंद

  - चंडीगढ़, 20 अगस्त – पंजाब के मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह...

गुरमीत सिंह खुड्डियां ने “पंजाब इन फ्रेम्स” फोटो प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

  चंडीगढ़, 20 अगस्त – पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण...