आम आदमी पार्टी (AAP) ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से इस्तीफे की मांग की है। AAP के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडे ने कहा कि स्वाति मालीवाल को AAP ने राज्यसभा भेजा, लेकिन वह भाजपा की स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं। अगर उनमें थोड़ी भी शर्म है, तो उन्हें राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा देना चाहिए और भाजपा के टिकट पर राज्यसभा का रास्ता चुनना चाहिए।
दरअसल, मालीवाल ने मंगलवार को एक ऑनलाइन पोस्ट में आतिशी को मुख्यमंत्री पद के लिए चुने जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कल के दिन को दिल्ली के लिए दुखद बताते हुए आरोप लगाया था कि आतिशी के माता-पिता ने आतंकी अफजल गुरु को फांसी से बचाने की कोशिश की थी।
मालीवाल ने कहा कि आज दिल्ली के लिए बहुत दुखद दिन है। आज एक ऐसी महिला को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है, जिसके परिवार ने आतंकी अफजल गुरु को फांसी से बचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। उनके माता-पिता ने कई बार राष्ट्रपति को दया याचिकाएं भेजीं कि अफजल गुरु को फांसी न दी जाए, क्योंकि वह निर्दोष है। वह राजनीति साजिश का शिकार है।
आज आतिशी जी मुख्यमंत्री बनेंगीं, लेकिन हम सब जानते हैं कि वे सिर्फ एक डमी यानी कठपुतली मुख्यमंत्री बनेंगीं। फिर भी यह मुद्दा बहुत बड़ा है, क्योंकि वह मुख्यमंत्री तो बनेंगीं ही। ये मुद्दा सीधे-सीधे दिल्ली और देश की सुरक्षा से जुड़ा है। भगवान बचाए दिल्लीवालों को ऐसे मुख्यमंत्री से।