गांवों को शहर जैसी सुविधाएं देने का काम कर रही आम आदमी पारटी की सरकार- डा. बलजीत कौर

 

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी पंजाब सरकार लोगों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। इसी प्रकार राज्य सरकार पंजाब के लोगों के हितों के लिए काम करते हुए गांवों में भी शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार द्वारा प्रांत वासियों के कल्याण हेतु उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं एवं सेवाओं से जहां आम जनता का जीवन आसान एवं आरामदायक हुआ है, वहीं लोगों के बहुमूल्य समय की भी बचत हो रही है।

दरअसल, सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डा. बलजीत कौर आज 15वें सीएससी दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। यहां समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री ने बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया। समागम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आम सेवा केंद्र राज्य के नागरिकों को ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों, विभिन्न सरकारी और निजी क्षेत्रों, डिजिटल समावेशन, सरकारी सेवाओं तक पहुंच, वित्तीय समयबद्धता, ई-गवर्नेंस, उद्यमिता विकास, कौशल विकास, स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं, शिक्षा सेवाओं तक पहुंच प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि डिजिटल विभाजन को पाटने और समय पर विकास को बढ़ावा देने में सामान्य सेवा केंद्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है। आम सेवा केंद्र यूआईडीएआई-आधार सेवाएं, पेंशन, वित्तीय सेवाएं (बैंकिंग, ऋण, डिजी-पे और बीमा), यात्रा सेवाएं: (ट्रेन, बस, हवाई और हवाई बुकिंग), विदेशी मुद्रा और डीटीएच, सरकारी सेवाएं (आयुष्मान भारत, ईश्रम, ‘प्रधान मंत्री विश्कर्मा, प्रधान मंत्री मान धन योजना), उपयोगिता बिल भुगतान (बिजली, डिश, मोबाइल रिचार्ज), टेली लीगल सेवाएं, शिक्षा सेवाएं (बाल विद्यालय, उड़ान, सीएससी कौशल, सरकारी परीक्षा, ओलंपियाड आदि, स्वास्थ्य सेवा) , कृषि-प्रधानमंत्री किसान, ई-साइन रक्षा पेंशनर्स, ग्रामीण ई-स्टोर और अन्य सेवाएं प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *