फगवाड़ा में गायों की मौत पर आम आदमी पार्टी ने जताया दुख, कहा – घटना बेहद चिंताजनक

चंडीगढ़, 10 दिसंबर

फगवाड़ा के एक गौशाला में 20 गायों की मौत पर आम आदमी पार्टी (आप) ने दुख प्रकट किया है और कहा कि यह घटना बेहद चिंताजनक और तनाव पैदा करने वाला है। पार्टी ने कहा कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है ताकि मामले के तह तक पहुंचा जा सके और लोगों के सामने पूरी सच्चाई आ सके।

‘आप’ पंजाब के प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा कि पुलिस इस मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है। सरकार भी गंभीर है। पुलिस को त्वरित जांच के निर्देश दिए गए हैं। सरकार के निर्देशानुसार घटना के तुरंत बाद ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली और जांच शुरू कर दी। जांच जल्द ही निष्कर्ष पर पहुंचेगी।

अमन अरोड़ा ने हिंदू संगठनों और आमलोगों को शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और कहा कि हमें पुलिस जांच तक इंतजार करना चाहिए और पुलिस को जांच में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसपर सख्त कार्रवाई होगी। उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *