फगवाड़ा, 14 दिसंबर–आम आदमी पार्टी (आप) ने फगवाड़ा नगर निगम चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। शनिवार को पार्टी के पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने फगवाड़ा शहर के विकास के लिए पांच प्रमुख गारंटियों की घोषणा की और कहा कि पार्टी नगर निगम की सत्ता संभालने के बाद इन वादों को पूरा प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेगी।
अमन अरोड़ा नगर निकम चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करने फगवाड़ा पहुंचे थे। उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और पार्टी की ओर से फगवाड़ा के लोगों को पांच गारंटी दी। प्रेस कांफ्रेंस में अरोड़ा के साथ पार्टी के कई बड़े नेता – पदाधिकारी और कई पार्षद उम्मीदवार मौजूद थे।
फगवाड़ा के लिए आप की पांच गारंटी
1. चार्जिंग स्टेशनों के साथ 50 इलेक्ट्रिक बसें
बढ़ते प्रदूषण से निपटने और सार्वजनिक परिवहन में सुधार के लिए, पार्टी ने आधुनिक चार्जिंग स्टेशनों द्वारा समर्थित शहर भर में 50 इलेक्ट्रिक बसें लॉन्च करने की गारंटी दी है। अरोड़ा ने कहा कि अन्य शहरों की तरह फगवाड़ा का भी विस्तार हो रहा है। इसलिए शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जाएंगी एवं स्थानीय बस डिपो और चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे।
2.बाबा गधीया स्टेडियम को राज्य स्तरीय बनाया जाएगा।
अरोड़ा ने कहा कि स्थानीय युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बाबा गधीया स्टेडियम को राज्य स्तरीय बनाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम को प्रस्ताव के अनुसार पंजाब सरकार अलग से आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
3. गुरुद्वारा सुखचैन रोड को हेरिटेज मार्ग घोषित किया जाएगा
स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाओं को संबोधित करते हुए अमन अरोड़ा ने कहा कि गुरूद्वारा सुखचैन बहुत प्रसिद्ध गुरूद्वारा है। इससे लोगों की भावनाएं बहुत गहरी जुड़ी हुई है। इसलिए आम आदमी पार्टी का फगवाड़ा में मेयर बनने के बाद गुरूद्वारा सुखचैन रोड का सौंदर्यीकरण किया जाएगा और इस रोड को हेरिटेज मार्ग घोषित किया जाएगा।
4. 50 करोड़ की लागत से एसटीपी प्लांट लगाए जाएंगे
शहर की सीवरेज समस्या और सीवेज ब्लॉकेज को दूर करने के लिए अरोड़ा ने घोषणा की कि 50 करोड़ रुपये की लागत से एस.टी.पी. प्लांट स्थापित किए जाएंगे और भविष्य की प्रासंगिकता के अनुसार इसकी क्षमता बढ़ाई भी जाएगी।
5. मार्केट सड़क का व्यापारीकरण कानूनी और पारदर्शी तरीके से किया जाएगा
शहर के छोटे- बड़े दुकानदारों को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने घोषणा की है कि मार्केट सड़क का व्यापारीकरण कानूनी और पारदर्शी तरीके से किया जाएगा।
पांचों गारंटियों पर अमन अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने हर शहर के विभिन्न मसलों पर गहरा विचार विमर्श किया। उस सुझाव के आधार पर हमने सभी शहरों के लिए अलग-अलग घोषणा पत्र बनाया, ताकि इलाके के प्रमुख समस्याओं का सही ढंग से समाधान हो सके। हमारा उद्देश्य है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दी जा सके और सार्वजनिक समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान हो सके।
उन्होंने कहा कि ये गारंटियां सिर्फ वादे नहीं है। ये फगवाड़ा के लोगों के प्रति हमारी प्रतिबद्धताएं हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का मेयर बनने के बाद बिना किसी देरी के गारंटियों को पूरा करने के लिए काम शुरू हो जाएगा। अरोड़ा ने कहा कि स्थानीय सरकार पांच साल के लिए होती है, लेकिन हमारी कोशिश होगी कि हम अपने सभी वादों को दो साल में ही पूरा कर दे।
अरोड़ा ने दिल्ली और पंजाब में आप सरकार द्वारा अपने चुनावी वादे पूरा करने के पार्टी के ट्रैक रिकॉर्ड पर प्रकाश डाला और दावा किया कि फगवाड़ा के लोगों में पार्टी के प्रति बहुत उत्साह है। यहां के लोग आम आदमी पार्टी का मेयर बनाना चाहते हैं।