जालंधर—पंजाब के जालंधर वेस्ट हलके में स्थित बाबू जगजीवन राम चौक के पास नशा छुड़ाओ केंद्र के पास युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। ये वारदात आज यानी सोमवार को दोपहर के वक्त हुई। मृतक की पहचान सचिन मल्होत्रा के रूप में हुई है, जोकि जालंधर का ही रहने वाला था।
सचिन का रविवार को रात मामूली विवाद हुआ था, उन्हीं युवकों ने सचिन पर चाकुओं से वारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद क्राइम सीन पर जांच के लिए थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। वहीं, बेटे की मौत का पता चलते ही सिविल अस्पताल जालंधर पहुंचे परिवारों का रो रोकर पूरा हाल था।
सचिन मल्होत्रा की मां ने कहा- बीते दिन पहले ही हमलावरों ने देर रात बेटे की पिटाई की थी। लेकिन थाना-5 की पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। आज यानी सोमवार को उसी गैंग के लोग बेटे को बात करने के बहाने बुलाकर ले गए और उस पर तीन जगह चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। सचिन की शादी हो चुकी थी और उसकी दो साल की बेटी है। परिवार का आरोप है कि अगर पुलिस ने पहले ही कार्रवाई कर दी होती, तो यह घटना टल सकती थी।