बढ़ते यातायात और तेज रफ्तार वाहनों के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। ताजा सड़क हादसा चंडीगढ़-बठिंडा हाईवे पर हुआ, जब पटियाला रोड पर गांव बलद कलां के पास एक स्विफ्ट कार सड़क किनारे खड़े ट्रक ट्रेलर के पीछे जा घुसी। हादसे के दौरान कार चालक, उसकी पत्नी और मां समेत एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़-बठिंडा नेशनल हाईवे पर पटियाला की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक स्विफ्ट कार शहर में आने वाले पुल पर चढ़ने से पहले बेकाबू हो गई। इसी दौरान कार पेट्रोल पंप के नज़दीक हाईवे के किनारे खड़े ट्रक-ट्रॉले के पीछे जा टकराई। जिससे हादसे का शिकार कार चालक जसविंदर सिंह, उनकी पत्नी राजविंदर कौर, मां नरिंदर कौर समेत एक अन्य महिला रिश्तेदार हरभजन कौर गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस बीच, घायलों को तुरंत इलाज के लिए पटियाला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने कार चालक जसविंदर सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक उक्त परिवार यूपी से किसी एक रिश्तेदार के अंतिम अरदास के समारोह से लौट रहे थे कि तभी दुर्घटना का शिकार हो गये।