दिल्ली में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब सरिता विहार इलाके में चलती एक पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे में भयानक आग लग गई। इस बीच ट्रेन यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। जानकारी के मुताबिक, आग लगने की घटना शाम करीब साढ़े चार बजे हुई। आग का पता चलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची जिन्होनें काफी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। फिलहाल जले हुए तीन डिब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया गया है।
डीसीपी रेलवे के मुताबिक ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से झांसी रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई थी। इसके बाद करीब पौने पांच बजे पीसीआर को आग लगने की सूचना मिलॉ। घटना की जानकारी होते ही ट्रेन रोक दी गई। दरअसल ये ट्रेन दिल्ली-आगरा के बीच चलती है। जहां ओखला रेलवे स्टेशन से पहले ट्रेन में आग लग गई। फिलहाल इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है और न ही कोई जनहानि हुई है, क्योंकि कोच में बैठे यात्री या तो दूसरे कोच में चले गए या उतर गए।