Thursday, August 21, 2025
Thursday, August 21, 2025

आईआईएम-अहमदाबाद के विशेषज्ञों की टीम फरवरी में करेगी पंजाब का दौरा: हरजोत सिंह बैंस

Date:

चंडीगढ़, 28 जनवरी:

पंजाब के तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री स हरजोत सिंह बैंस ने आज यहां बताया कि प्रदेश के आईटीआईज और पॉलिटेक्निक संस्थानों के प्रिंसिपलों में नेतृत्व के गुणों को और निखारने, प्रबंधन कौशल और शैक्षणिक प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), अहमदाबाद के विशेषज्ञों की एक टीम फरवरी में पंजाब का दौरा करेगी। यह टीम प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षण संबंधी आवश्यकताओं का मूल्यांकन करने हेतु प्रमुख भागीदारों के साथ विचार-विमर्श करेगी।

उल्लेखनीय है कि आईआईएम-अहमदाबाद एनआईआरएफ रैंकिंग में पहले स्थान पर है और अपनी उत्कृष्टता के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। यह संस्थान प्रबंधन शिक्षा में अग्रणी है और अपनी नवीन शिक्षण विधियों, अनुसंधान और शैक्षणिक व व्यावसायिक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है।

स हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि पंजाब के तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने आईआईएम-अहमदाबाद के सहयोग से प्रदेश के आईटीआई और पॉलिटेक्निक संस्थानों के प्रिंसिपलों और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए एक विशेष मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम (एमडीपी) तैयार किया है। उन्होंने बताया कि आईआईएम-अहमदाबाद के फैकल्टी सदस्य प्रमुख भागीदारों के साथ विचार-विमर्श और प्रशिक्षण संबंधी आवश्यकताओं का मूल्यांकन करने के लिए 12 से 15 फरवरी, 2025 तक पंजाब का दौरा करेंगे। यह कार्यक्रम तकनीकी और व्यावसायिक संस्थानों को उत्कृष्टता के केंद्रों में उन्नत करने में विभाग की सहायता करेगा।

स हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि पंजाब के तकनीकी शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र के विकास और इसके नेतृत्वकर्ताओं को इस क्षेत्र की बदलती जरूरतों के अनुरूप तैयार करने के लिए तैयार किए गए इस मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत आईटीआई और पॉलिटेक्निक संस्थानों के 30 प्रिंसिपलों के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों को प्रतिष्ठित आईआईएम-अहमदाबाद कैंपस में पांच दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के दौरान 20 इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें प्रोफेसर अम्बरीश डोंगरे और प्रोफेसर निहारिका वोहरा सहित आईआईएम-अहमदाबाद के प्रख्यात प्रोफेसरों द्वारा नवीनतम तकनीकों और अभ्यासों पर जानकारी दी जाएगी।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेष रूप से प्रतिभागियों को तकनीकी शिक्षा संस्थानों का प्रभावी नेतृत्व और प्रबंधन करने में सक्षम बनाने के लिए तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम रणनीतिक योजना और बजट प्रबंधन में सुधार, विवादों के प्रभावी समाधान के कौशल को प्रोत्साहित करने, टीम और समय प्रबंधन को बेहतर बनाने और संचार रणनीतियों को मजबूत करने में भी मदद करेगा।

इसके अलावा, यह कार्यक्रम ज्ञान के आदान-प्रदान और व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास संबंधी बेहतर प्रथाओं को अपनाने के लिए भी प्रेरित करेगा। प्रदेश के तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा संस्थानों को उन्नत करने के दृष्टिकोण से शुरू की गई यह पहल वरिष्ठ अधिकारियों में नेतृत्व गुण पैदा करके पंजाब को महत्वपूर्ण लाभ पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगी। स हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि यह कार्यक्रम औद्योगिक क्षेत्र के हितधारकों के साथ सहयोग को और मजबूत करेगा और इस क्षेत्र में कौशल विकास के अवसरों में भी वृद्धि करेगा।

———–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को मिली धमकी:विदेशी नंबर से आया मैसेज

चंडीगढ़---हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले पंजाबी सिंगर मनकीरत...

हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र में कांग्रेस के LOP की मांग

चंडीगढ़ -हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र से एक दिन...