पटियाला में पुलिस प्रशासन की खास पहल, साइकिल पर निकाली रैली

 

स्वस्थ पंजाब और नशा जागरूकता को लेकर आज सुबह पटियाला में साइकिल रैली निकाली गई। इस मौके पर पटियाला रेंज के डीआइजी हरचरण सिंह भुल्लर ने कहा कि नशा जागरूकता के तौर पर पटियाला में साइकिल रैली निकाली जा रही है ताकि माननीय मुख्यमंत्री पंजाब और माननीय डीजीपी पंजाब का संदेश घर-घर तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और डीजीपी के निर्देश हैं कि बच्चों को इस बारे में जागरूक किया जाये, उनके अभिभावकों को जागरूक किया जाये ताकि वे नशा न करें। अगर बच्चे के मन में कोई निराशा हो तो उसे किसी अन्य तरीके से अच्छा खाना देकर और खेल-कूद के साथ जोड़कर दूर करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने अपील की कि इस क्षेत्र के गांव या शहर में कहीं भी कोई नशा सप्लायर दिखे तो पुलिस को सूचित करें।

 

इसके साथ ही पटियाला के डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद पारे भी विशेष तौर पर शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि नशा एक पहचाना हुआ मुद्दा है, जिस पर पंजाब सरकार की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है। हमें किसी भी तरह से अपने बच्चों, युवाओं को इस नशे से दूर रखना है। पंजाब सरकार द्वारा इस संबंध में विभिन्न पहल की जा रही हैं। उदाहरण के लिए, पिछले साल लगभग चार लाख बच्चों ने ‘खेड्ड़ां वतन पंजाब की’ में भाग लिया था। साथ ही उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को स्वस्थ रखना और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *