जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एनए मकसूद के अधीन अड्डा नूरपुर में जालंधर से जम्मू जा रही एक सरकारी बस में तकनीकी खराबी के कारण आग लग गई। इस हादसे के कारण हाईवे पर जाम लग गया, जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना थाना मकसूद की पुलिस को दी।
जैसे ही सूचना मिलेगी एस.आई केवल सिंह सहित पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और यातायात सुचारू किया। इस बीच, एस.आई केवल सिंह ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि अड्डा नूरपुर के पास एक सरकारी बस में आग लग गई है, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। इस के साथ ही उन्होने बताया कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
बस चालक संजीव कुमार पुत्र हरमेश पाल निवासी बीर बांसियां गुराया ने बताया कि वह सुबह 7.20 बजे बस स्टैंड से जम्मू के लिए बस लेकर चला था, जैसे ही वह नूरपुर के पास पहुंचा तो किसी कारण से बस में आग लग गई। पुलिस और राहगीरों की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया गया और यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।