जालंधर—पंजाब में नशा तस्करों और नशा बेच कर बनाई गई संपत्ति के खिलाफ आम आदमी पार्टी की सरकार का बुलडोजर एक्शन काफी चर्चा में हैं। आज रविवार को सुबह जालंधर के फिल्लौर में नशे को लेकर मशहूर गांव खानपुर में देहात पुलिस की टीम ने नशा तस्कर जसबीर शीरा के घर को बुलडोजर से गिरा दिया।
इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद थी। पुलिस की मौजूदगी में नशा तस्करी कर बनाई गई संपत्ति को गिरा दिया गया। इस कार्रवाई के वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बुलडोजर लेकर पहुंचे अधिकारी घर को गिराने का आदेश दे रहे हैं। नशा तस्करों के खिलाफ इस कार्रवाई की इस वक्त पूरे पंजाब में चर्चा है। सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी जा चुकी है। इसमें 4 मार्च को सुनवाई होनी है।
जालंधर देहात पुलिस की एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा- पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान के साथ हुई मीटिंग के बाद वॉन ऑन ड्रग्स मुहिम चलाई जा रही है। पंजाब सरकार की नशे के खिलाफ बहुत क्लियर पॉलिसी है कि अगर कोई भी व्यक्ति नशे की तस्कर में शामिल होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उक्त पैसे से कोई भी संपत्ति बनाई होगी तो तुरंत प्रभाव से उस पर एन्क्रोचमेंट की कार्रवाई की जाएगी।