नेशनल: इंडोनेशिया के बाली जलडमरू मध्य में एक बड़ा समुद्री हादसा सामने आया है, जहां यात्रियों और वाहनों से भरी एक नौका डूब गई। हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 38 लोग लापता हैं। राहत की बात ये है कि 23 लोगों को बचा लिया गया है। यह दर्दनाक घटना बुधवार रात को उस समय हुई जब यह नौका इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा से बाली की ओर जा रही थी, जो एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल माना जाता है। स्थानीय समय के अनुसार रात 11:20 बजे नौका पानी में डूब गई।
नाव पर थे कुल 65 लोग, जिनमें 12 चालक दल के सदस्य भी शामिल
सुराबाया स्थित खोज एवं बचाव एजेंसी (SAR) के मुताबिक, डूबने वाली नौका में कुल 65 लोग सवार थे, जिनमें 53 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य थे। नौका पर यात्रियों के साथ 22 वाहन भी मौजूद थे, जिनमें से 14 ट्रक थे।
राहत और बचाव अभियान तेज़ी से जारी
स्थानीय बचाव एजेंसियों ने समुद्र में तलाशी और राहत अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार सुबह चार और लोगों को समुद्र से सुरक्षित निकाला गया। हालांकि अभी भी दर्जनों लोग लापता हैं और उन्हें ढूंढने के प्रयास पूरे जोर-शोर से जारी हैं।