Saturday, August 9, 2025
Saturday, August 9, 2025

औद्योगिक क्षेत्र में सभी मूलभूत सुविधाएं बेहतर की जाए – नायब सैनी

Date:

चंडीगढ़ , 17 जून – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने अधिकारियों को  निर्देश दिए कि हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरशन लिमिटेड (एचएसआईआईडीसी) के औद्योगिक क्षेत्र में बिजली , पानी ,सड़क , सीवरेज जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं बेहतर की जाएं ताकि उद्योगपतियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से एचएसआईआईडीसी को स्थानांतरित की गई सभी सम्पदाओं में भी जरुरी सुविधाएं जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री आज यहां एचएसआईआईडीसी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।  इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री मूलचंद शर्मा भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने राज्य में एचएसआईआईडीसी की विभिन्न सम्पदाओं की विस्तृत जानकारी हासिल करते हुए कहा कि अधिकारी किसी प्रोजेक्ट्स को पूरा करने  की एक समय -सीमा निर्धारित करें , अगर इसमें ढिलाई बरती गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने पिछले वर्ष अंबाला औद्योगिक क्षेत्र में बाढ़ से हुए नुकसान की रिपोर्ट लेते हुए कहा कि इस बार बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए अभी से पुख्ता प्रबंध कर लें , किसी भी उद्योगपति का नुकसान नहीं होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने उद्योगों से निकलने वाले पानी को ट्रीटमेंट  प्लांट के माध्यम से उचित प्रकार से ट्रीट करके पुनः उपयोग में लाने की सलाह दी और कहा कि यह भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि इससे जमीनी पानी भी ख़राब न हो ताकि नागरिकों के पेयजल को दूषित होने से बचाया जा सके। उन्होंने प्रदेश में एचएसआईआईडीसी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स और प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स की जानकारी भी प्राप्त की और इस दिशा में आवश्यक दिशा – निर्देश दिए।

बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान सचिव श्रीमती आशिमा बराड़, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार श्री भारत भूषण भारती के अलावा विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हरियाणा CM के आवास पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति कोविंद:रक्षाबंधन पर सुमन सैनी ने बांधी राखी

चंडीगढ़-हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के चंडीगढ़ स्थित...

Baramulla में आतंकी ठिकाना ध्वस्त, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

  बारामूला : एक विशेष सूचना के आधार पर बारामूला...

कैबिनेट मीटिंग में लिए गए 5 बड़े फैसले, उज्ज्वला योजना से लेकर LPG सब्सिडी को दी मंजूरी

  नेशनल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय...