चुनाव आयोग द्वारा 7 राज्यों में उपचुनाव की घोषणा के साथ ही विभिन्न पार्टियां भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही हैं. पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट की बात करें तो यह सीट भी शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी और अब आम आदमी पार्टी ने इस सीट से अपने नए उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. आम आदमी पार्टी ने महेंद्र भगत को चुनाव मैदान में उतारा है.
आम आदमी पार्टी ने पहले उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी जालंधर पश्चिम सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है. भारतीय जनता पार्टी ने जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी छोड़कर पार्टी में शामिल हुईं शीतल अंगुराल को टिकट दिया है। इस सीट के लिए शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा अभी तक नहीं की है। बता दें कि जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान होगा, जबकि नतीजे 13 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. नामांकन 21 जून तक भरे जाएंगे. उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर में किराए का मकान ले लिया है और यहीं अपने परिवार के साथ रहेंगे.