हरियाणा में एक बंदर ने करवाया मोतियाबिंद का ऑपरेशन

 

हरियाणा के हिसार में एक सरकारी स्वास्थ्य विश्वविद्यालय ने एक बंदर का मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया है। जहां करंट लगने से बंदर की आंखों की रोशनी चली गई थी। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के अनुसार, हरियाणा में पहली बार एक बंदर की सफल मोतियाबिंद सर्जरी की गई है।

लुवास में ‘पशु चिकित्सा सर्जरी और रेडियोलॉजी’ विभाग के प्रमुख आरएन चौधरी ने बताया कि एक पशु प्रेमी मुनीष, बिजली के झटके से बुरी तरह जले हुए एक बंदर को परिसर में लाया। चौधरी ने बताया कि शुरुआत में गंभीर रूप से जलने के कारण बंदर चल भी नहीं पा रहा था। लेकिन कई दिनों की देखभाल और इलाज के बाद वह चलने-फिरने लगे।

इसके बाद पता चला कि बंदर देखने में भी असमर्थ हो गया है। इसके बाद बंदर को इलाज के लिए लुवास के सर्जरी विभाग में लाया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय की पशु नेत्र इकाई में डॉ. प्रियंका दुग्गल द्वारा परीक्षण किया गया। जांच के बाद पता चला कि बंदर की दोनों आंखों में सफेद मोतियाबिंद हो गया है। इसके साथ ही चौधरी ने बताया कि सर्जरी के बाद बंदर अब देखने में सक्षम हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *