Wednesday, August 20, 2025
Wednesday, August 20, 2025

कांग्रेस ने पहले पंजाब को बांटा, अब देश को बांटना चाहती है: स्मृति ईरानी

Date:

गढ़शंकर, 29 मई : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने आज कांग्रेस की देश विरोधी नीतियों पर तीखा हमला बोला है। आज यहां एमपी रिजॉर्ट में श्री आनंदपुर साहिब से भाजपा उम्मीदवार डॉ. सुभाष शर्मा के पक्ष में एक प्रभावशाली सभा को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने दुश्मन देश पाकिस्तान से प्यार करने के लिए कांग्रेस और उसकी पार्टी के नेताओं की कड़ी निंदा की। अपने दावों की पुष्टि करते हुए ईरानी ने कहा, ‘एक कांग्रेस नेता का कहना है कि हमारे बहादुर पुलिसकर्मियों की हत्या के लिए पाकिस्तानी आतंकवादी जिम्मेदार नहीं थे। उनके मुख्यमंत्री पांच साल बाद भी सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगते हैं। एक अन्य वरिष्ठ नेता का कहना है कि भारत को सावधान रहना चाहिए क्योंकि पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं। क्या चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेताओं द्वारा की गई ये बातें कोई आम आदमी स्वीकार कर सकता है?

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए ईरानी ने कहा कि यह शर्म की बात है कि उन्होंने ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग के सरगना कन्हैया कुमार को उत्तर पूर्वी दिल्ली से टिकट दिया है। ईरानी ने कहा, 1966 में पंजाब को बांटने वाली कांग्रेस अब भारत विरोधी लोगों का समर्थन कर देश को बांटने पर तुली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 1947 के विभाजन को दोहराना चाहती है ताकि हमारी माताओं, बहनों और बेटियों को फिर से वही आघात सहना पड़े जो बेहद निंदनीय है।

शराब घोटाले को लेकर आप सरकार पर हमला बोलते हुए ईरानी ने केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं पर भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप लगाया। उन्होंने राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल का मामला भी उठाया और इसे आप सरकार खासकर दिल्ली के मुख्यमंत्री के चेहरे पर कलंक बताया।अपने भाषण में उन्होंने 80 करोड़ भारतीयों को मुफ्त राशन के माध्यम से गरीबों की मदद करने के अलावा किसानों और सड़क-रेल बुनियादी ढांचे की बेहतरी के प्रयासों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगदान पर भी प्रकाश डाला।

केंद्रीय मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि संगठन ही भाजपा की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता से भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुभाष शर्मा के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब की पवित्र धरती पर आकर मुझे बहुत खुशी हुई है जिसके लिए मैं भगवान का धन्यवाद् करती हूँ। उन्होंने रैली की सफलता के लिए गढ़शंकर की भाजपा नेता निमिषा मेहता की सराहना की। रैली के दौरान मौजूद लोगों ने कई बार ‘भारत माता दी जय’, ‘जय श्री राम’ और ‘बोले सो निहाल’ के नारे लगाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ट्रंप ने चंद घंटों में ही जेलेंस्की से वादा तोड़ा: रूस के खिलाफ सैन्य मदद से इंकार

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा यू-टर्न लेते...

मुंबई में लगातार तीसरे दिन स्कूल-कॉलेज, दफ्तर बंद:34 लोकल ट्रेनें कैंसिल

मुंबई---मुंबई में तेज बारिश का बुधवार को तीसरा दिन...

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर CM हाउस में हमला:सिर पर चोट

नई दिल्ली---दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार सुबह...