Tuesday, August 12, 2025
Tuesday, August 12, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमारे काम से डर लगता है, इसलिए उन्होंने मुझे फर्जी केस में फंसाकर जेल में डाल दिया – अरविंद केजरीवाल

Date:

लुधियाना/चंडीगढ़, 28 मई – आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को लुधियाना में ‘आप’ उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के लिए प्रचार किया। केजरीवाल ने आप उम्मीदवार के साथ रोड किया और लोगों से पप्पी पराशर को जीताने की अपील की।

लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आपने सभी पार्टियों को मौका देकर देख लिया। किसी ने भी आपके लिए कुछ नहीं किया और न ही संसद में आपके मुद्दों को उठाया। इस बार आप उम्मीदवार पप्पी पराशर को जिताएं।

उन्होंने लोगों से आम आदमी पार्टी को वोट देने अपील की और कहा कि भाजपा और अकाली दल को वोट करना, मतलब अपना वोट बर्बाद करना है। कांग्रेस के उम्मीदवार राजा वड़िंग बाहरी हैं। उन्हें लुधियाना के बारे में कुछ नहीं पता। वहीं पप्पी पराशर लुधियाना के लोगों की समस्याएं समझते हैं। ये आपके मुद्दों को संसद में उठाएंगे और आपके हक के लिए लड़ेंगे।

केजरीवाल ने लोगों से कहा कि विधानसभा चुनाव में आपने हमें 92 सीटें जिताकर हमारी सरकार बनाई। अब हमें 13 सांसद देकर केंद्र में मजबूत कर दो। फिर हम केंद्र सरकार से संबंधित सभी मुद्दों को सुलझाएंगे और पंजाब के सभी बकाया फंड जारी करवाएंगे। हमारे सांसद संसद में पंजाब की आवाज बनेंगे और पंजाब के हकों के लिए लड़ेंगे।

केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार ने दिल्ली और पंजाब में बिजली फ्री की। वहीं भाजपा शासित राज्यों में सबसे महंगी बिजली है। फिर भी भाजपा वाले मुझे भ्रष्टाचारी कहते हैं। आप बताओ कि बिजली मुफ्त देने वाला भ्रष्टाचारी होता है या बिजली महंगी देने वाला?

उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि कहा कि भाजपा वाले आपकी मुफ्त बिजली को बंद करने की साज़िश रच रहे हैं। अमित कल लुधियाना में पंजाब के लोगों को धमकी देकर गए हैं कि 4 जून को वह ‘आप’ सरकार बर्खास्त कर देंगे और मुख्यमंत्री भगवंत मान को हटा देंगे। आप सरकार गिराने का उनका मुख्य मकसद मुफ्त बिजली और मोहल्ला क्लीनिक को बंद करना है। इसलिए अगर आपने बीजेपी को वोट दिया तो आपकी मुफ्त बिजली बंद हो जाएगी, मोहल्ला क्लीनिक बनना बंद हो जाएगा और स्कूल ऑफ एमिनेंस बनना बंद हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमारे काम से डर लगता है। वह हमसे इसलिए डरते हैं क्योंकि उनसे बिजली फ्री नहीं हो रही। उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक नहीं बनाए। उन्होंने शिक्षा के लिए काम नहीं किया और मैंने ये सब काम करके दिखाया। इसलिए उन्होंने मुझे फर्जी केस में फंसाकर जेल में डाल दिया।

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा नेताओं का अहंकार इतना बढ़ गया है कि उसके राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा भगवान जगन्नाथ मोदी जी का भक्त बताया है और मोदी जी ने अपने इंटरव्यू में कहते हैं कि मैं भगवान का अवतार हूं। मैं अपनी मां की कोख से पैदा नहीं हुआ हूं। मुझे भगवान ने सीधे धरती पर भेजा है। इस बार ऐसा बटन दबाओ कि इनका अहंकार टूट जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पंजाब में अध्यापकों के रिक्त पदों की भर्ती का विज्ञापन लिया गया वापिस, नोटिफिकेशन जारी

  पंजाब डेस्क : पंजाब सरकार द्वारा अध्यापकों के रिक्त...

10 सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार, हैरान करेगी Report

  चंडीगढ़ : पंजाब में 10 सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार...

पंजाब में बड़ी वारदात, सरेआम मा’र दिया थानेदार

  धनौला : जिले के गांव कालेके में जमीनी विवाद...

हरदीप सिंह मुंडियां ने 504 पटवारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

  चंडीगढ़, 11 अगस्त: मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व...