Thursday, August 14, 2025
Thursday, August 14, 2025

बठिंडा मिशन पर मान- हलके के मुद्दों पर लोगों से की बात, गिनाए अपने दो साल के काम, बादलों पर बोला तीखा सियासी हमला

Date:

 

मानसा/बठिंडा/22 मई-मुख्यमंत्री भगवंत मान लगातार दूसरे दिन भी आम आदमी पार्टी के बठिंडा से उम्मीदवार गुरमीत सिंह खुड्डियां के चुनाव प्रचार में काफी सक्रिय रहे। दोपहर में सीएम मान ने बुढलाडा में एक विशाल सार्वजनिक रैली को संबोधित किया और फिर आप उम्मीदवार के साथ मानसा, मौड़, तलवंडी साबो और भुच्चो मंडी में रोड शो किया।

मानसा रोड शो में लोगों को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि वह यहां के लोगों के सभी मुद्दों से वाकिफ हैं। उन्होंने कहा कि अभी उनकी नंबर एक समस्या इस शहर की सीवरेज व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही इसके लिए अधिकारियों को समस्याओं तक पहुंच कर रणनीति बनाने को कहा है। उन्होंने कहा कि वे इसके लिए एक योजना, नक्शा और बजट बनाएंगे और मानसा के नेताओं से भी सुझाव लेंगे ताकि कोई भी क्षेत्र नजरअंदाज न हो। उन्होंने कहा कि नई सीवरेज व्यवस्था 40 साल तक टिक सकेगी क्योंकि उनकी सरकार भ्रष्टाचार से मुक्त है।

 

 

शहर की दूसरी सबसे बड़ी समस्या रेलवे स्टेशन के पास कूड़े-कचरे के ढेर को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि दिल्ली में भी यही स्थिति थी, हम वहां इसका समाधान लेकर आए। लुधियाना के लिए मैंने नितिन गडकरी से बात की कि हाईवे निर्माण में मिट्टी की जगह कूड़े का इस्तेमाल किया जाए। मान ने कहा कि वे मानसा के लिए भी ऐसा ही समाधान लेकर आएंगे। जल्द ही आपका शहर कूड़े के पहाड़ से मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने 70 साल में पूरी व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया था, इसमें थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन हम व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। लोगों ने चकेरियां रोड पर एक अंडरब्रिज की भी मांग की। मान ने वादा किया कि यह सब 4 जून के बाद प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बहुत शर्म की बात है कि 75 साल बाद भी हमारे पास बुनियादी ढांचा नहीं है।

सीएम ने अपने दो साल के कामों को गिनाते हुए कहा कि उन्होंने बिना किसी सिफारिश और रिश्वत के 43 हजार सरकारी नौकरियां दीं। अब पंजाब के युवा मजबूरी में बाहर नहीं जा रहे क्योंकि उन्हें योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि बुढलाडा के एक गांव में 40 लोगों को सरकारी नौकरी मिली है। अब गांवों में इस बात की होड़ है कि किस गांव में ज्यादा सरकारी नौकरी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि किसानों को उनके खेतों के लिए दिन में पर्याप्त बिजली मिले। उन्हें रात के समय खेतों में जाने के लिए मजबूर न होना पड़े। मान ने कई लोगों को नौकरी मिलने और कई बेटियों के जज बनने की कहानियां साझा की और युवाओं से कहा कि अधिकारी बनो, अपने घरों को ऊपर उठाओ, गरीबी मिटाओ और अपने गांवों को सुधारो।

 

 

सीएम भगवंत मान ने मतदाताओं से आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की और कहा कि मैंने आपके बिजली बिल जीरो कर दिए, आप पंजाब में अकाली, कांग्रेस और बीजेपी को जीरो कर दो। उन्होंने कहा कि पंजाब में न सिर्फ 90 फीसदी घरों में बिजली का बिल जीरो आ रहा है, बल्कि पहली बार बिजली बोर्ड फायदे में है। उन्होंने कहा कि ऐसा तभी होता है जब आपके प्रतिनिधि, मंत्री और सीएम ईमानदार हो। उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि काम कैसे निकालना है। पंजाब की संसद और विधानसभा में उनका काम सभी ने देखा है। उन्होंने कहा कि वह काम करवाने के पासवर्ड गुरमीत सिंह खुड्डियां के साथ साझा करेंगे तो पंजाब का काम या फंड कोई नहीं रोक पाएगा और पूरा बठिंडा हलका तरक्की की राह पर होगा।

मान ने अग्निवीर योजना को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उन्होंने शहीद सैनिक अमृतपाल को गार्ड ऑफ ऑनर देने से भी इनकार कर दिया। मैंने इसकी आलोचना की और कहा कि सभी सैनिक सम्मान के पात्र हैं। बाद में उन्होंने अपने फैसले की समीक्षा की और शहीद जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर देने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना ही गलत है। यह हमारे देश और हमारे युवाओं के खिलाफ है। हमारे जवान सुरक्षा के हकदार हैं। वे अपने देश के लिए गोलियां खाते हैं, कम से कम हम उन्हें उचित सम्मान और सुरक्षा तो दे सकते हैं।

मान ने कहा कि वे एनओसी और अवैध कॉलोनियों के मुद्दे भी सुलझा रहे हैं। आप चिंता न करें, हम लुटेरों की वजह से किसी भी आम आदमी का नुकसान नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि अब भविष्य के लिए कॉलोनियों के लिए लाल स्टांप पेपर लागू है। उन्होंने कहा कि आप का झाड़ू वोटिंग मशीन में नंबर 2 पर रहेगा, लेकिन आना नंबर – 1 पर चाहिए। उन्होंने लोगों से बठिंडा लोकसभा सीट से ईमानदार नेता गुरमीत सिंह खुड्डियां को भारी अंतर से जीत दिलाने का आग्रह किया।

सीएम मान ने कल नरूआना की अपनी रैली में ‘किकली कलीर दी, बुरी हालत सुखबीर दी’ सुनाई, जो तुरंत ही लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया। आज हर रोड शो में सीएम मान से किकली 2.0 सुनाने का अनुरोध किया गया और हर बार लोगों ने जोरदार तालियां बजाई। मान ने कहा कि इस चुनाव पंजाब में बादल परिवार की राजनीति का अंत होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब सिर्फ हरसिमरत बादल ही बची हैं, इस बार बठिंडा की जनता उन्हें भी संसद से बाहर कर देगी।

मान ने मौड़ में लोगों से किया आग्रह – पंजाब की सभी 13 सीटें आप को जिताकर इतिहास रचें

मौड़ में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि मौड़ भी सीवरेज सिस्टम की समस्या से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि मौड़ के सीवरेज सिस्टम का बजट क्लियर हो चुका है, मामला अभी हाईकोर्ट में है, 4 जून के बाद मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि यह प्रोजेक्ट तुरंत शुरू हो। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को वोट दें, ये मत सोचना कि मैं आपके गांव में प्रचार के लिए नहीं आया। मैं बठिंडा और मानसा के एक-एक गांव को जानता हूं। आप सब मेरे अपने हैं। हम आपके वोटों को महत्व देते हैं। इसलिए 1 जून को हमारे लिए वोट करें। उन्होंने लोगों से पंजाब की सभी 13 सीटें आप को देकर इतिहास रचने का आग्रह किया।

रामा मंडी में सीएम भगवंत मान ने कहा कि आपका प्यार मेरी ताकत है, इसने मुझे थकने नहीं दिया। मैं तब तक नहीं रुकूंगा जब तक मैं पंजाब के सभी लुटेरों को राजनीति और सिस्टम से हटा नहीं देता। मुझे केवल आपके समर्थन की आवश्यकता है। उन्होंने पंजाब को लूटा और अपने लिए महल बनाए और अब वे आम लोगों को ‘मलंग’ कह रहे हैं। लेकिन चिंता न करें, मुझे बताया गया है कि बादल परिवार आपस में लड़ रहा है और वे एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

मान को भुच्चो मंडी के लोगों से भी भारी समर्थन मिला। एक व्यक्ति ने उन्हें एक जैकेट उपहार में दी और लोगों ने उन्हें ‘भाई भगवंत’ कहकर संबोधित किया। मान ने कहा कि वह पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्हें लोग ‘भाई जी’ कहते हैं। वहीं वंशवादी राजनेता काका जी, राजा जी और बीबा जी थे। उन्होंने हरसिमरत बादल पर भी कटाक्ष किया और कहा कि इस बार उन्हें हार का स्वाद चखना पड़ेगा। मान ने कहा कि बठिंडा लोकसभा क्षेत्र के लोग उनसे वादा कर रहे हैं कि आम आदमी पार्टी कम से कम डेढ़ से दो लाख वोटों के अंतर से जीतेगी।

आप प्रत्याशी गुरमीत खुड्डियां ने लोगों से आग्रह किया कि उन्हें वोट देकर सीएम मान को दोगुनी गति और जोश से काम करने के लिए मजबूत करें

आप उम्मीदवार गुरमीत सिंह खुड्डियां ने मानसा, मौड़, तलवंडी साबो और भुच्चो मंडी के लोगों को रोड शो में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि लोगों के समर्थन और उत्साह से आम आदमी पार्टी का विश्वास बढ़ा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे उन्हें वोट दें और पंजाब की प्रगति के लिए दोगुनी गति और उत्साह के साथ काम करने के लिए सीएम भगवंत मान को मजबूत करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

न्यूजीलैंड के आईलैंड में 4.9 तीव्रता का भूकंप

  International : न्यूजीलैंड के निचले उत्तरी द्वीप में बुधवार...

बिहार के भागलपुर में 100 घर गंगा में डूबे:; 5 राज्यों में फ्लैश फ्लड का खतरा

  नई दिल्ली---उत्तर प्रदेश-बिहार में जमकर बारिश हो रही है।...

Punjab में बाढ़ का खतरा बढ़ा! छोड़ा गया हजारों क्यूसिक पानी

  फिरोजपुर: हिमाचल प्रदेश और आसपास के पहाड़ी राज्यों में...

पंजाब में CM भगवंत मान ने नशों के खिलाफ छेड़ा महायुद्ध, किया यह बड़ा दावा

    जालंधर/पटियाला/चंडीगढ़  : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दावा...