Saturday, August 16, 2025
Saturday, August 16, 2025

हरियाणा में प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा की जा रही सख्त कार्रवाई, 14.94 करोड़ रुपये की नगदी जब्त

Date:

चंडीगढ़, 21 मई – भारत निर्वाचन आयोग के विशेष चुनाव खर्च पर्यवेक्षक श्री बी आर बालाकृष्णन  ने विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा चुनाव के दौरान शराब, मादक पदार्थों व अन्य सामान की जब्ती पर संतोष व्यक्त किया है और कहा कि 25 मई को हो रहे चुनाव में एजेंसियों को विशेष नाकों पर कड़ी निगरानी रखनी होगी। शराब फैक्ट्रियों पर भी पुलिस की निगरानी होनी चाहिए। श्री बालाकृष्णन आज यहां यूटी गेस्ट हाउस में हरियाणा व पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।

हरियाणा में 14.94 करोड़ रुपये की नगदी की जा चुकी जब्त

बैठक में हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने बताया कि अब तक प्रदेश में 62.03 करोड़ रुपये की अवैध शराब, मादक पदार्थ, व कीमती वस्तुएं जब्त की गई हैं। इसमें 14.94 करोड़ रुपये की नगदी भी शामिल है। यह कार्रवाई पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग तथा राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) द्वारा की गई है। अभी तक जिला गुरुग्राम में सर्वाधिक 3.12 करोड़ रुपये नकद राशि जब्त की गई है। उसके बाद जिला रोहतक में 1.71 करोड़ रुपये, जिला करनाल में 1.51 करोड़ रुपये, जिला सोनीपत में 1.46 करोड़ रुपये तथा जिला सिरसा में 1.37 करोड़ रुपये की नगद राशि जब्त की जा चुकी है।

13.28 करोड़ रुपये की कीमत की 4,03,898 लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त

श्री अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल 13.28 करोड़ रुपये की कीमत की 4,03,898 लीटर से अधिक अवैध शराब पकड़ी गई है। जिला सोनीपत में सर्वाधिक 3.64 करोड़ रुपये की कीमत की 84,954 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है। उसके बाद, जिला फरीदाबाद में 1.54 करोड़ रुपये की 34,315 लीटर अवैध शराब, जिला पलवल में 1.22 करोड़ रुपये की कीमत की 25,667 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। इसके अलावा, एजेंसियों ने 13.74  करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। इतना ही नहीं, 16.70 करोड़ रुपये के कीमती सामान और 3.30 करोड़ रुपये की अन्य वस्तुओं को भी जब्त किया गया है।

बैठक में हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती हेमा शर्मा तथा संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री राजकुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

किश्तवाड़ आपदा- 65 लोगों के शव बरामद, 34 पहचाने गए:200+ अब भी लापता

जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के चसोटी गांव में बादल...

बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद के लिए आगे आए संत सीचेवाल

  सुल्तानपुर लोधी (धीर) : जब पूरा देश आजादी का...

बंगाल के बर्दमान में सड़क हादसा, 10 की मौत:35 घायल

नई दिल्ली--बंगाल के पूर्वी बर्दमान में नाला फेरी घाट...