पटियाला में महारानी प्रणीत कौर की जनसभा में भीड़ देखने को मिली

 

लोकसभा चुनाव प्रचार के चलते तमाम नेता जनता के बीच जाकर प्रचार कर रहे हैं। इसी तरह, पटियाला लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार महारानी प्रणीत कौर ने गुरुवार को पटियाला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में प्रचार किया। आनंद नगर इलाके में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रणीत कौर ने कहा कि लोगों द्वारा दिए गए विश्वास की शक्ति से पटियाला की बेटी जिले का सर्वांगीण विकास करेगी। प्रणीत कौर ने कहा कि जो विकास 25 साल में नहीं हुआ, वह अगले पांच साल में किया जायेगा। इसके साथ ही महारानी प्रणीत कौर ने एक बार फिर दावा किया कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। अगर पटियाला के लोग उन्हें सत्ता में लाएंगे तो रोजगार के नए अवसर पैदा होने के साथ-साथ व्यापार में जबरदस्त क्रांति आएगी।

इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला शहरी अध्यक्ष संजीव शर्मा बिट्टू, मंडल अध्यक्ष गुरबचन सिंह लचकानी, मंडल अध्यक्ष गुरध्यान सिंह, लाभ सिंह भटेड़ी, वीरेंद्र गुप्ता, विजय भटनागर, अमित सिंह, अजायब सिंह और प्रो. रछपाल सिंह उपस्थित रहे। प्रणीत कौर ने कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह लोकसभा चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है, बल्कि देश के प्रधानमंत्री का चुनाव है। आज पंजाब में कानून और आर्थिक व्यवस्था बुरी तरह बिगड़ चुकी है। बच्चों और देश का भविष्य इस वक्त खतरे में है और प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी को इसे ठीक करने की जिम्मेदारी देश को सौंपने की जरूरत है। इसके साथ ही बीजेपी नेता प्रणीत कौर ने विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने आम आदमी क्लीनिक में हमें छोटी-मोटी दवाइयां ही दीं, लेकिन बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए पंजाब सरकार के पास कोई बड़ी सुविधा नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *