Tuesday, August 12, 2025
Tuesday, August 12, 2025

मान ने जीरा व भिखीविंड में लालजीत भुल्लर के लिए किया प्रचार, कहा रंगले पंजाब के लिए वोट मांग रहा

Date:

फिरोजपुर/चंडीगढ़, 16 मई – मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी के खडूर साहिब लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार लालजीत सिंह भुल्लर के लिए बुधवार को चुनाव प्रचार किया। मान ने जीरा और भिखीविंड में लालजीत भुल्लर के साथ रोड शो किया और लोगों से भुल्लर को जीताने की अपील की।

रोड शो में हजारों की संख्या में आप कार्यकर्ता, नेता और स्थानीय लोग मौजूद थे। लोगों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर फूल बरसाकर और नारे लगाकर उनका स्वागत किया। जीरा में रोड शो के दौरान मान ने लोगों से कहा कि मैं आपसे वोट मांगने नहीं आया हूं। मैं यहां पंजाब को फिर से रंगला बनाने के लिए आपका साथ मांगने आया हूं। भिखीविंड में उन्होंने लोगों से कहा कि माझे वाले इतिहास लिखने के लिए जाने जाते हैं और लोगों की इस इस भीड़ को देखकर मुझे स्पष्ट लग रहा है कि इस बार भी मांझा में नया इतिहास लिखा जाएगा।

भाषण के दौरान मुख्यमंत्री मान ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला और कहा कि भाजपा पंजाब को भी बांटने की कोशिश कर रही है, लेकिन पंजाब में नफरत के बीज कभी नहीं उग सकते। पंजाब हमेशा से सांप्रदायिक सौहार्द के लिए जाना जाता है। पंजाब के लोग नफरत की राजनीति को कभी बर्दाश्त नहीं करते। यहां के लोग गुरुपर्व, ईद, होली, दिवाली और नवमी एक साथ मनाते हैं। भाजपा की नफरत की राजनीति यहां कभी सफल नहीं हो सकती।

उन्होंने कहा कि बीजेपी पंजाब के साथ भेदभाव करती है। भाजपा की केंद्र सरकार ने
26 जनवरी की परेड से पंजाब की झांकी को बाहर कर दिया। उस झांकी में लाला लाजपत राय शहीद भगत सिंह और माई भागो के बारे में बताया गया था। उन्होंने कहा पंजाब के शहीदों को रिजेक्ट करने वाली भाजपा कौन होती है?

मान ने कहा कि एक बेहद खुशी की बात है कि अभी तक लोकसभा के चार चरण के मतदान हो चुके हैं और चारों चरण के चुनाव में भाजपा हार रही है। इसलिए पीएम मोदी के सुर बदल गए हैं। अब वह नफ़रत की राजनीति पर उतर आए हैं। वह लोगों से जाति धर्म और मंगलसूत्र के नाम पर वोट मांग रहे हैं।वह लोगों को जाति धर्म के नाम पर डराकर वोट लेना चाहते हैं क्योंकि उनके पास गिनाने के लायक कोई काम ही नहीं है।

मान ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि इस बार हमें हर हाल में भाजपा को हराना होगा। अगर इस बार भाजपा जीत गई तो वह देश का संविधान बदल देगी और देश में चुनावी व्यवस्था को खत्म कर देगी। फिर देश में कभी चुनाव नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन वाला कानून लागू करना चाहते हैं।

 

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भाजपा की तरह नफरत की राजनीति नहीं करती। हम काम की राजनीति करते हैं। इस चुनाव में भी हम पिछले दो साल के अपने काम के आधार पर लोगों से वोट मांग रहे हैं। हमने पिछले दो सालों में 43000 नौजवानों को सरकारी नौकरियां दी। 90 फीसदी घरों के बिजली बिल मुफ्त किए। 830 मोहल्ला क्लीनिक खोले और स्कूल ऑफ एमिनेंस बनाए। वहीं किसानों को दिन में खेती के लिए पर्याप्त बिजली दी और 59% खेतों तक नहरी पानी पहुंचाया।

सड़क सुरक्षा फोर्स(एसएसएफ) का जिक्र करते हुए मान ने कहा कि पिछले साल हमने सड़क सुरक्षा फोर्स का गठन किया जिससे अभी तक सड़क दुर्घटना में करीब 1250 लोगों की बची है। पिछले साल मार्च अप्रैल में सड़क दुर्घटना में करीब 1500 लोगों की मौत हुई थी। वहीं इस साल इन महीनों में सिर्फ 250 लोगों की ही मृत्यु हुई।

इसके अलावा हमने सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस को भी मजबूत किया है। हमने हर थाने के एसएचओ को नई गाड़ियां दी ताकि वे आसानी से दिन-रात पेट्रोलिंग कर सके और लोगों के भीतर सुरक्षा का माहौल पैदा कर सकें। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों के दौरान पुलिस की गाड़ी को धक्का लगाकर स्टार्ट करना पड़ता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पंजाब में अध्यापकों के रिक्त पदों की भर्ती का विज्ञापन लिया गया वापिस, नोटिफिकेशन जारी

  पंजाब डेस्क : पंजाब सरकार द्वारा अध्यापकों के रिक्त...

10 सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार, हैरान करेगी Report

  चंडीगढ़ : पंजाब में 10 सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार...

पंजाब में बड़ी वारदात, सरेआम मा’र दिया थानेदार

  धनौला : जिले के गांव कालेके में जमीनी विवाद...

हरदीप सिंह मुंडियां ने 504 पटवारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

  चंडीगढ़, 11 अगस्त: मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व...