संगरूर/बरनाला/09मई: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज पंजाबियों से अपील करते हुए कहा है कि अकाली दल के प्रतिनिधियों को संसद में भेजें ताकि पार्टी राज्य के सभी लंबित मुददों को उठाकर उनका समाधान करवा सके।
अकाली दल अध्यक्ष ने पार्टी उम्मीदवार इकबाल सिंह झूंदा के साथ इस संसदीय क्षेत्र के भदौड़, मेहलकलां,बरनाला विधानसभा क्षेत्रों में पंजाब बचाओ यात्रा की अगुवाई करते हुए कहा,‘‘ यही कारण है कि हमने अकेले लड़ने का फैसला किया है। हमने महसूस किया कि केंद्र सरकार हमारे द्वारा उठाए गए किसी भी मुददे का समाधान नही कर रही है, जिसमें एमएसपी को किसानों का कानूनी अधिकार बनाना, हमारी नदी के पानी को हमेशा के लिए सुरक्षित रखना , हमारे धार्मिक संस्थानों में हस्तक्षेप को रोकना और बंदी सिंहों की रिहाई जो अपनी आजीवन कारावास की सजा पूरी करने के दशकों बाद भी रिहा नही किया गया है। इसीलिए हमने अपने सिद्धांतों पर कायम रहने का फैसला किया, हम राज्य के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिनमें चंडीगढ़ को पंजाब में स्थानांतरित करना भी शामिल है।
पंजाब बचाओ यात्रा को तीनों हलकों में भारी समर्थन मिला, जिसमें भदौड़ में सतनाम राही, मेहल कलां में नाथ सिंह हमीदी और बरनाला में कुलवंत सिंह कांता शामिल थे। यात्रा के रास्ते में आने वाले गांवों और मंडियों में अकाली दल अध्यक्ष पर फूलों की बरखा की गई और उन्हे माला पहनाई गई, जबकि तीनों हलकों के दौरे के दौरान हजारों वाहन और नौजवान उनके साथ थे।
यात्रा के एक पड़ाव पर रूककर बादल ने कहा,‘‘ यह एक तथ्य है कि दिल्ली स्थित पार्टियों ने पंजाब और पंजाबियों को धोखा दिया है। यही कारण है कि हमारी समस्याओं का समाधान नही हो पा रहा है, दिल्ली स्थित सभी पार्टियां चंडीगढ़ को पंजाब में स्थानांतरित करने और पंजाब और उसके बाहर हमारे दरिया के पानी की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुददों पर अलग-अलग रूख अपना रही है। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा सहित इन पार्टियों का दावा है कि पंजाब में रहते हुए पंजाब के पास अतिरिक्त पानी पानी नही है, लेकिन सीमा पार करते ही वे सभी हरियाणा में पंजाब का पानी छोड़ना चाहते हैं।’’