Wednesday, August 13, 2025
Wednesday, August 13, 2025

Sachin Tendulkar Birthday: 100 शतक के अलावा सचिन तेंदुलकर के पांच विश्व रिकॉर्ड, जो लगभग टूटना असंभव हैं

Date:

Sachin Tendulkar Birthday

Sachin Tendulkar आज 51 साल का हो गए है। हम इस खास अवसर पर आपको पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ के पांच ऐसे रिकॉर्ड बताएंगे जो लगभग असंभव हैं।

24 अप्रैल, 2024 (बुधवार) को Sachin Tendulkar का 51वां जन्मदिन है। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड बनाए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाना उनका सबसे मशहूर रिकॉर्ड है। 100 शतक के अलावा, हम आपको सचिन तेंदुलकर के पांच ऐसे रिकॉर्ड बताएंगे जो लगभग असंभव हैं।

1- सबसे ज़्यादा टेस्ट मैच 

Sachin Tendulkar सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाला बल्लेबाज है। आजकल बहुत कम टेस्ट क्रिकेट खेला जाता है। यही कारण है कि एक खिलाड़ी केवल सौ टेस्ट खेलना एक बड़ी उपलब्धि है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने हालांकि अब तक 187 टेस्ट मैच खेले हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकता है।

2- सबसे ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन

Sachin Tendulkar ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 34,357 रन बनाए। उन्होंने क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए हैं। सचिन को यह रिकॉर्ड तोड़ना लगभग असंभव है। वर्तमान समय में एकमात्र बल्लेबाज जिन्होंने 25,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है, विराट कोहली हैं।

3- अंतर्राष्ट्रीय करियर में सबसे ज़्यादा मैच 

सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में सबसे अधिक मैच खेले हैं। अपने करियर में उन्होंने 664 अंतर्राष्ट्रीय खेल खेले। आज केवल विराट कोहली ही एक बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 500 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।

4- सबसे ज़्यादा चौके

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने सबसे अधिक चौके लगाए हैं। तेंदुलकर ने 664 मैचों में 782 पारियों में बैटिंग करते हुए चार हजार से अधिक चौके लगाए। कुमार संगाकार, जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 3015 चौके लगाए, लिस्ट में दूसरा नाम है।

5- सबसे ज़्यादा 50 या उससे ज़्यादा का स्कोर 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने 50 या अधिक का स्कोर बनाया है। महान तेंदुलकर ने 264 बार 50 रनों का स्कोर बनाया, जिसमें 100 शतक और 164 अर्धशतक शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

BJP नेता रणजीत सिंह गिल के पक्ष में High Court का बड़ा फैसला

  चंडीगढ़ : पंजाब बीजेपी नेता और रियल एस्टेट कारोबारी...

पंजाब में सतलुज में बहे 50 लोग, पाकिस्तान जाते-जाते बचे

अमृतसर--आज पंजाब में मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी...

“सेफ पंजाब” पोर्टल की मदद से नशा विरोधी जंग में 5,000 से अधिक एफ.आई.आर. दर्ज: हरपाल सिंह चीमा

  चंडीगढ़, 12 अगस्त पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह...