प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार में मिले 1,300 से ज्यादा सामानों की बुधवार से ई-नीलामी होगी। आज PM मोदी का 75वां जन्मदिन भी है। केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को दिल्ली स्थित नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (NGMA) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ई-नीलामी की घोषणा की।
उन्होंने बताया कि ई-नीलामी में पेंटिंग्स, कलाकृतियां और खेल संबंधी स्मृति चिन्ह शामिल हैं। उपहारों को फिलहाल NGMA में प्रदर्शनी के लिए लगाया गया है, जहां विजिटर्स आकर इन्हें देख सकते हैं। इसके बाद वे ऑनलाइन सामानों की बोली लगाएंगे।
पीएम मोमेंटोज वेबसाइट के अनुसार, PM मोदी को मिले तोहफों में देवी भवानी की मूर्ति, अयोध्या के राम मंदिर का नक्काशीदार मॉडल और पैरालंपिक खेलों 2024 की खेल स्मृति चिन्हों का एक सेट शामिल है। देवी भवानी की मूर्ति की बेस प्राइज 1 करोड़ 3 लाख 95 हजार रुपए है।
राम मंदिर के मॉडल का बेस प्राइज 5.5 लाख रुपए है। इसके अलावा पैरालंपिक पदक विजेताओं के तीन जोड़ी जूतों भी हैं, जिनकी बेस प्राइज 7.7 लाख रुपए है। ये पांचों सामान मॉडल बेस प्राइज के मामले में टॉप 5 की लिस्ट में हैं।