अमृतसर के थाना कत्थूनंगल क्षेत्र में गांव झंडे के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। झंडे स्थित जीओ पेट्रोल पंप के पास अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल सवार जसपाल सिंह (पुत्र गुरभेज सिंह, निवासी सारचूर) को टक्कर मार दी। हादसे में जसपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, मृतक जसपाल सिंह पेशे से ग्रंथी थे और गांव सोहिया, फतेहगढ़ चूड़ियां रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब में सेवा निभा रहे थे।
रोजाना की तरह वह अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे कि अचानक पीछे से आ रहे वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।