नेशनल : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को अमेरिका और जापान के बीच हुए नए व्यापार समझौते को लागू करने वाले कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। ट्रंप ने इसे ‘अमेरिका-जापान व्यापार संबंधों के एक नए दौर की शुरुआत’ बताया। इस आदेश के अनुसार, अब जापान से अमेरिका आने वाले लगभग सभी सामानों पर 15% का बेसलाइन टैरिफ लगाया जाएगा। हालांकि, कुछ खास क्षेत्रों को इससे छूट दी गई है। इनमें ऑटोमोबाइल और ऑटो पार्ट्स, एयरोस्पेस उत्पाद, जेनेरिक दवाएं और ऐसे प्राकृतिक संसाधन शामिल हैं, जो अमेरिका में उपलब्ध नहीं हैं। शुरुआत में ट्रंप प्रशासन ने जापान और दक्षिण कोरिया पर 25% टैरिफ लगाने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन बातचीत अटक गई थी। लंबे समय तक चली चर्चा के बाद अब 15% बेसलाइन टैरिफ को मंजूरी दे दी गई है।
व्हाइट हाउस का बयान
व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया, ‘इस समझौते का ढांचा पारस्परिकता और साझा राष्ट्रीय हितों पर आधारित है।’ इस डील की सबसे बड़ी खासियत यह है कि जापान ने अमेरिका में करीब 550 अरब डॉलर का निवेश करने का वादा किया है। अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि यह निवेश अब तक के इतिहास में सबसे बड़ा होगा। इससे नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को मजबूती मिलेगी और राष्ट्रीय सुरक्षा को भी लाभ होगा।