खनौरी/पातड़ां : खनौरी सैफन पर ‘घग्गर’ दरिया खतरे के निशान से दो फीट ऊपर पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार, सुबह 10 बजे खनौरी 749.8 फीट 13,750 क्यूसेक पर पहुंच गया था जबकि घग्गर अब खतरे के निशान से लगभग दो फीट ऊपर पहुंच गया है। इस समय घग्गर नदी की स्थिति खतरे में है, जिससे लगता है कि कभी भी कुछ भी हो सकता है।
ताजा हालात को देखते हुए घग्गर के आस-पास के गांवों को बेहद सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है और सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है, इसके बावजूद लोगों को घग्गर के पास जाने से परहेज करने को कहा गया है।