चंडीगढ़—चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में 3 सितंबर को 17 हजार छात्रों के लिए प्रेजीडेंट चुनाव होगा। सुरक्षा के लिए पीयू को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है और बाहर के लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
मुख्य गेट और परिसर में चेकिंग की जा रही है। एसएसपी, आईपीएस, डीएसपी और इंस्पेक्टरों की तैनाती भी की गई है, क्योंकि पीयू को चुनाव के समय संवेदनशील माना जाता है।
वहीं आज पीयू में यूआईएलएस ने एबीवीपी के खिलाफ नारेबाजी की दूसरी और एबीवीपी के प्रेजीडेंट गौरव वीर सोहल ने कहा उनके साथ काफी छात्र है। बस उसी के चलते ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि वो हमसे दूर हो जाएं लेकिन वो चुनाव से पहले भी सभी के साथ दुख व सुख में खड़े होते रहे है।
छात्र संघ चुनाव के लिए गठबंधन पैनल घोषित किया गया है। इस पैनल में अध्यक्ष पद के लिए गौरव सोहल (एबीवीपी), उपाध्यक्ष पद के लिए नवदीप मील (एचएसआरए), महासचिव पद के लिए विशेष ढाका (इनसो), और संयुक्त सचिव पद के लिए सागर खत्री शामिल हैं।
वहीं दूसरी तरफ, एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) में भी अंदरूनी खींचतान सामने आई है। बरिंद्र ढिल्लों ग्रुप के साथ अब सिकंदर बूरा जुड़ गए हैं। पिछले साल उन्होंने एनएसयूआई से अलग होकर आजाद उम्मीदवार उतारा था। लेकिन इस बार वह ढिल्लों ग्रुप के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।