नेशनल : नागपुर एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाला इंडिगो एयरलाइंस का एक विमान मंगलवार को एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गया। उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद विमान से एक पक्षी टकरा गया, जिससे विमान के आगे के हिस्से को नुकसान पहुंचा। हादसे के वक्त फ्लाइट में कुल 272 यात्री सवार थे।
घटना इंडिगो की फ्लाइट 6E812 में हुई, जो नागपुर से कोलकाता जा रही थी। टेक-ऑफ के तुरंत बाद विमान के सामने पक्षी आ गया और सीधा विमान से टकरा गया। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि प्लेन के नोज़ यानी सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालात को देखते हुए पायलट ने तत्परता दिखाई और फ्लाइट को तुरंत वापस नागपुर एयरपोर्ट पर लाने का फैसला किया। विमान ने सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग की और सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया।