पटियाला –पंजाब की सन्नौर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार हो गए हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पंजाब पुलिस ने उन्हें मंगलवार सुबह हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया था, लेकिन Bhakra Dam मचाएगा तबाही! High Alert पर पंजाब के ये शहर, पढ़ें पूरी Report
चंडीगढ़ः पौंग और रणजीत सागर डैम की भांति भाखड़ा डैम ने भी पंजाब में मालवा क्षेत्र में तबाही मचाने की तैयारी कर ली है। डैम में जालशय का जलस्तर सोमवार को 1674.01 फुट पर था, जो खतरे के निशान से महज 6 फुट से भी कम है। डैम के लिए बढ़ता जलस्तर खतरा पैदा कर सकता है, इसी कारण बी.बी.एम.बी. ने सोमवार को भाखड़ा डैम के फ्लड गेट 4 फुट तक खोल कर सतलुज में 56,000 क्यूसिक पानी छोड़ना शुरू कर दिया।
आम दिनों ने भाखड़ा से सतलुज में आने वाला पानी 36, 000 क्यूसिक रखा जाता है। आम दिनों की तुलना में इस समय सतलुज को डैम का करीब 20,000 क्यूसिक अतिरिक्त पानी झेलना पड़ रहा है। सतलुज में छोड़े जा रहे अतिरिक्त पानी के कारण रोपड़, नवांशहर, मोहाली, पटियाला, संगरूर, मानसा, फतेहगढ़ साहिब, आनंदपुर साहिब, लुधियाना जिलों के सैंकड़ों गांवों पर बाढ़ का खतरा बढ़ चुका है।
सतलुज घग्गर टांगरी, मारकंडा और सतलुज से निकलने वाली भाखड़ा की सभी सहायक नदियों के आसपास हाई अलर्ट कर दिया गया है, जिसके बाद से लोगों ने अपने कीमती सामान की संभाल शुरू कर दी है।
थाने लाते समय वे पुलिस हिरासत से फरार हो गए।
गिरफ्तारी से पहले पठानमाजरा ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि पंजाब पुलिस ने मेरी पूर्व पत्नी से जुड़े एक पुराने मामले में IPC की धारा 376 (रेप) के तहत केस दर्ज किया है। दिल्ली की AAP टीम पंजाब पर हावी होने की कोशिश कर रही है और मेरी आवाज दबाई जा रही है।
पठानमाजरा पर 2022 में उनकी दूसरी पत्नी गुरप्रीत कौर ने पहली शादी छिपाने और मारपीट का आरोप लगाया था। इसके अलावा, एक कथित अश्लील वीडियो के वायरल होने के बाद भी वे सुर्खियों में रहे थे।