नंगल : हिमाचल के उपरी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के कारण भाखड़ा बांध की गोबिंद सागर झील में पानी की आवक में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। भाखड़ा बांध का जल स्तर शुक्रवार शाम 6 बजे तक 1672.05 फुट दर्ज किया गया वहीं रा भाखड़ा बांध के फ्लड गेट भी 4 फुट तक खुले रहे। शुक्रवार सायं 6 बजे भाखड़ा बांध की गोबिंद सागर झील में पानी की आवक 58477 क्यूसिक दर्ज की गई और भाखड़ा बांध से टरबाईनों और फ्लड गेटो के माध्यम से नंगल डैम झील के लिए करीब 53618 क्यूसिक पानी छोड़ा गया।
भाखड़ा बांध की जल स्तर की क्षमता 1680 फीट तक है और अब जल स्तर खतरे के निशान से महज 7.95 फीट दूर है। आज नंगल हाईडल नहर में 12350 क्यूसिक और श्री आनंदपुर साहिब हाईडल नहर में 10150 क्यूसिक पानी छोडऩे अलावा नंगल डैम से सतलुज दरिया के लिए बीबीएमबी प्रबंधन द्वारा शुक्रवार को करीब 31550 क्यूसिक पानी छोड़ा गया जो कि कल के मुकाबले 1000 क्यूसिक पानी ज्यादा है।
पानी बढ़ने से सतलुज दरिया के किनारे रहने वाले गांवों के लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है क्योंकि 2023 में नंगल और श्री आनंदपुर साहिब के दर्जनों गांवों में पानी घुसने के कारण लोगों को भारी नुकसान हुआ था। हालांकि प्रशासन स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए है और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।