जयपुर/उदयपुर/लखनऊ/शिमला–जम्मू-कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ जिले में कई जगहों पर बादल फटने की खबर है। इसमें 10 से ज्यादा घर बह गए हैं। डोडा में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 लोगों की मौत हुई है। जिले के भलेसा, थाथरी और मरमत में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में कई पुल भी बह गए।
एक अधिकारी ने बताया कि दो लोगों की मौत घर गिरने से हुई, जबकि दो की मौत लगातार बारिश के कारण आई अचानक बाढ़ में हुई है। बाढ़ में रिहायशी इलाकों और अन्य संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा है।
बटोटे-किश्तवाड़ नेशनल हाईवे (NH-244) भी बंद कर दिया गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही ठप है। राहत और बचाव का काम जारी है। डोडा और किश्तवाड़ में जिला प्रशासन और डिजास्टर रिस्पॉन्स टीम अलर्ट पर हैं। दोनों जिलों में लगातार बारिश हो रही है।
इससे पहले, किश्तवाड़ जिले के चसोटी गांव में 14 अगस्त को बादल फटा था। इसमें 65 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 200 लोग अब भी लापता हैं। बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में मचैल माता यात्रा के लिए पहुंचे कई श्रद्धालु, उनकी बसें, टेंट, लंगर और दुकानें बह गई थीं।
जम्मू के डोडा और किश्तवाड़ में बादल फटा:कई घर बहने की खबर
Date: