तरनतारन/गोइंदवाल साहिब : करोड़ों रुपये की लागत से बनी केंद्रीय कारागार श्री गोइंदवाल साहिब आए दिन नशीले पदार्थों, तेजधार हथियारों और अन्य वस्तुओं की बरामदगी के कारण सुर्खियों में रहती है। इसका एक और ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब जेल प्रशासन द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान 14 मोबाइल फोन, 13 सिम, 3 ईयरफोन, 4 ईयरपॉड, 2 डेटा केबल, 2 चार्जर और 380 नशीली गोलियां बरामद की गईं। इस संबंध में श्री गोइंदवाल साहिब थाने की पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए डीएसपी श्री गोइंदवाल साहिब अतुल सोनी ने बताया कि केंद्रीय जेल श्री गोइंदवाल साहिब के सहायक अधीक्षक हंसराज और गुरदयाल सिंह द्वारा चलाए गए औचक तलाशी अभियान के दौरान जेल में फेंका गया एक बैग बरामद किया गया, जिसमें से 380 सफेद रंग की नशीली गोलियां बरामद की गईं।
इसके साथ ही जेल के विभिन्न वार्डों में की गई चेकिंग के दौरान विभिन्न कंपनियों के 14 मोबाइल फोन, 13 सिम, 3 ईयरफोन, 4 ईयरपॉड, 2 डाटा केबल, 2 चार्जर बरामद किए गए। डीएसपी सोनी ने बताया कि जेल के सहायक अधीक्षकों द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर थाना श्री गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।