पंजाब : मशहूर कॉमेडियन किंग जसविंदर भल्ला का आज मोहाली के बलौंगी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वह आज पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। कॉमेडी किंग को श्रद्धांजलि देने वाली आज हर आंख नम है। इस दौरान उनको अंतिम विदाई देने के समय नीरू बाजवा, गिपी ग्रेवाल, अमरनूरी, तानिया गिल, एमी विर्क, गुरप्रीत घुग्गी फिल्मी कालकार, हस्तियां पहुंची हैं। इससे पहले घर के अंदर मृतक देह लाई गई थी जहां फिल्मी कलाकार, हस्तियों ने उनके अंतिम दर्शन किए। उनका हर कोई करीबी व रिश्तेदार श्मशानघाट में पहुंचे हुए हैं। इस अंतिम विदाई दौरान सी.एम. मान ने उनकी याद में कुछ देर मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
बता दें कि लोकप्रिय पंजाबी अभिनेता और हास्य कलाकार जसविंदर भल्ला का शुक्रवार सुबह निधन हो गया था। जसविंदर भल्ला पिछले कई दिनों से बीमार थे, जिसके चलते उनका मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा था। जसविंदर भल्ला ने 65 वर्ष की आयु में फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली। ‘चाचा चतरा’ के किरदार से मशहूर हुए और सबको हंसाने वाले जसविंदर भल्ला के निधन की खबर सुनकर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।