अंबाला : अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी, RPF व जिला युवा विकास संगठन ने 10 बच्चों को कर्मभूमि एक्सप्रेस से रेस्क्यू किया है। इन बच्चों को यूपी से पंजाब में लेबर के लिए ले जाया जा रहा था। लेकिन संयुक्त कार्रवाई में बच्चों को अंबाला में रेस्क्यू कर लिया गया है।
यूपी बिहार से पंजाब में बच्चों की लेबर के लिए ट्रैफिकिंग रुकने का नाम नही ले रही। आए दिनों बच्चों को ट्रेनों व बसों से रेस्क्यू भी किया जा रहा है लेकिन फिर भी यह मामले कम नही हो रहे। आज भी अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन से 10 बच्चों को जीआरपी,RPF व जिला युवा विकास संगठन ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू करवाया। बच्चों को यूपी सहारनपुर से लुधियाना पंजाब ले जाया जा रहा था। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया ट्रेन से 10 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है बच्चों को लुधियाना पंजाब ले जाया जा रहा था। अंबाला कैंट स्टेशन पर चेकिंग कर बच्चों को रेस्क्यू कर CWC के हवाले कर दिया गया है।
जिला युवा विकास संगठन को सूचना मिली थी कि कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन से 25 बच्चों को पंजाब में लेबर के लिए ले जाया जा रहा था। लेकिन ट्रेन में भीड़ की वजह से 10 बच्चों को ही रेस्क्यू किया जा सका। फिलहाल CWC बच्चों की काउंसलिंग करेगा और बच्चों के माता पिता के सुपुर्द करने का काम करेगा।