चंडीगढ़—हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को कॉल और वॉट्सऐप पर मैसेज कर धमकी दी गई है। उन्हें एक विदेशी नंबर से मैसेज आया, जिसमें सिंगर और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। सिंगर की ओर से पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी गई है।सिंगर मनकीरत औलख को जो मैसेज आया है, वह पंजाबी में है। इसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। मैसेज में लिखा है-
तैयारी कर ले बेटे, तेरा टाइम आ गया, चाहे तेरी पत्नी हो या चाहे तेरा बच्चा हो, हमे कोई फर्क नहीं पड़ता है। बेटा तेरा नंबर लगाना है। यह न समझना कि तुझे कोई धमकी में कोई मजाक किया गया है। नंबर लगाना है बेटे, देख कैसे लगता ह
उधर, इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। किसी भी पुलिस अधिकारी की ओर से इस संबंध में कोई बयान नहीं आया है।
पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को मिली धमकी:विदेशी नंबर से आया मैसेज
Date: