पंजाब के लुधियाना में हिमाचल ऊना की एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसने ढ़ाई साल पहले ही लव मैरिज की थी। मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वाले रुपए के लिए उनकी बेटी को तंग कर रहे थे। पुलिस मामले में छानबीन में लगी है। मृतका के गले व बाजू पर चोट जैसे के निशान मिले हैं।
ऊना के रहने वाले राकेश कुमार ने बताया कि उनकी बहन चीना ने करीब ढाई साल पहले अपनी मर्जी से लुधियाना के सिमरजीत सिंह के साथ कोर्ट मैरिज की थी। शादी के कुछ समय बाद ही चीना के ससुराल वालों ने उसे पैसों को लेकर तंग करना शुरू कर दिया।
17 अगस्त 2025 को चीना की सास मनजीत कौर ने फोन पर बताया कि चीना को दवा के रिएक्शन के कारण तबीयत खराब हो गई है। जब परिवार मौके पर पहुंचा तो उन्होंने देखा कि चीना के गले और बाहों पर निशान थे। कल शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि ससुराल वालों ने दावा किया है कि दवा के रिएक्शन से चीना की तबीयत बिगड़ी थी।
फिलहाल थाना हैबोवाल की पुलिस ने चीना का शव कब्जा में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने चीना के पति सिमरनजीत सिंह के खिलाफ धारा 2025 U/S 108 BNS के तहत मामला दर्ज कर दिया है। आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं हुआ।