कपूरथला–कपूरथला में एक PRTC बस से भारी मात्रा में डोडा चूरा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई फगवाड़ा पुलिस ने की है।
थाना सिटी फगवाड़ा में तैनात ASI जतिंदर जितेंद्र पाल को गुप्त सूचना मिली। इस पर उन्होंने फगवाड़ा बस अड्डे पर चेकिंग की। दिल्ली-कपूरथला रूट पर चल रही PRTC बस (PB-08-EW-5159) से 53.5 किलो डोडा चूरा पोस्त बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों में होशियारपुर निवासी हरदेव सिंह और तरनतारण निवासी लवप्रीत सिंह शामिल हैं। SHO उषा रानी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस को उनसे पूछताछ के लिए एक दिन का रिमांड मिला है।