आज पंजाब में बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। कुछ इलाकों में हल्की या सामान्य बारिश हो सकती है और अगले चार दिन तक मौसम लगभग ऐसा ही रहेगा। हालांकि अनुमान है कि 23 अगस्त से फिर से हालात बदलेंगे और मानसून एक बार फिर सक्रिय होगा।
इस बीच पंजाब के सात जिले बाढ़ से जूझ रहे हैं। पौंग डैम का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है, जिस कारण वहां से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। हाल ही में करीब 1.30 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। इसके चलते आज ब्यास नदी का जलस्तर और बढ़ने की आशंका है। इसका असर पठानकोट, गुरदासपुर, कपूरथला, अमृतसर और तरनतारन जैसे जिलों में ज्यादा दिखेगा।
फिलहाल कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी और तरनतारन जिले पहले से ही बाढ़ से प्रभावित हैं। तरनतारन के हरिके हैड्स से भी पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे असर फाजिल्का जिले तक पहुंच गया है। अगर ब्यास नदी का जलस्तर और बढ़ा तो अमृतसर के कई गांव भी डूब सकते हैं।पंजाब में लगातार सामान्य से कम बारिश देखने को मिल रही है। बीते दिन राज्य के कुछ जिलों में ही बारिश हुई। जिसके चलते तापमान में हल्की 1.8 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली है, हालांकि ये सामान्य के करीब बना हुआ है। वहीं, राज्य का सबसे गर्म शहर बठिंडा रहा, जहां तापमान 36 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
पंजाब के अमृतसर में तापमान 32.3 डिग्री, लुधियाना में 33.2 डिग्री, पटियाला में 32.2 डिग्री, पठानकोट में 31.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अमृतसर में हल्की बारिश ट्रेस हुई, जबकि पठानकोट में 7.5 मिमी, फाजिल्का में 5.5 मिमी, होशियारपुर में 0.5 मिमी बारिश देखने को मिली है।