पंजाब : अमृतसर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार गांव खानकोट सरदारां वाला वार्ड नंबर 35 में सरकारी नलों का पानी पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं बताया जा रहा है कि 4-5 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
इस संबंध में इलाके के रहने वाले रनवीर सिंह राणा ने बताया कि इलाके में गंदा पानी आ रहा है और लोगों का बुरा हाल है। लोग गंदा पानी पीने के कारण बीमार हो रहे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि गंदे पानी के कारण हो रही मौत की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि अभी तक 15 से 20 लोग गंदा पानी पीने के कारण बीमार हो चुके हैं जिनका इलाज चल रहा है।