जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर बीते दिन एक बड़ा हंगामा हो गया। जम्मूतवी एक्सप्रेस (19225) के एसी कोच में निहंग बाणे में आए युवक बार-बार चढ़ और उतर रहे थे। इस पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों को संदेह हुआ और उन्होंने युवकों से पूछताछ शुरू की। आरोप है कि पूछताछ के दौरान युवक ने अपशब्द बोले और आक्रामक रवैया अपनाते हुए हाथापाई पर उतर आए।
जानकारी के अनुसार, RPF इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश कुमार रोहिला ने जब युवकों से टिकट दिखाने के लिए कहा तो वे लगातार बहसबाजी करते रहे और गाली-गलौज करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर अन्य आरपीएफ कर्मचारी भी पहुंचे और दो युवकों को पकड़कर आरपीएफ पोस्ट ले आए।
लेकिन मामला यहीं नहीं थमा। थोड़ी ही देर बाद करीब 8–10 युवक, जो पगड़ीधारी थे और जिनके हाथों में तलवारें व अन्य हथियार थे, तेजी से आरपीएफ पोस्ट की ओर दौड़े। हथियारबंद युवकों को स्टेशन पर दौड़ता देख यात्रियों में दहशत फैल गई और अफरा-तफरी मच गई।