लोहारू –हरियाणा के भिवानी में स्कूल की लेडी टीचर की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। उसकी लाश लोहारू के सिंघानी गांव में नहर के पास खेतों में पड़ी मिली। वह 2 दिन से लापता थी। ग्रामीणों ने लाश देखकर घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर DSP संजीव कुमार और फोरेंसिक टीम पहुंची।
मृतका की पहचान ढाणी लक्ष्मण गांव की रहने वाले मनीषा (19) के रूप में हुई है। वह 11 अगस्त को लापता हुई थी। सूचना मिलते ही टीचर के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और सिंघानी गांव के बस अड्डे पर जाम लगा दिया। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपी नहीं पकड़े जाएंगे, हम शव नहीं लेंगे। DSP संजीव और SDM मनोज कुमार ने लोगों को समझाने का प्रयास किया।
इसी दौरान खेत में लाश के पास पहाड़ी मक्खियों का झुंड आ गया। उन्होंने वहां खड़े लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें ASI जयवीर समेत कई लोग घायल हो गए। लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।