राज्य जांच एजेंसी (स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) ने 1990 में कश्मीरी पंडित महिला सरला भट के अपहरण और हत्या के सिलसिले में श्रीनगर में कई जगहों पर छापेमारी जारी है।पुलिस और CRPF की सहायता से SIA की टीमें शहर भर में 8 जगहों पर एक साथ छापे मार रही हैं। यह मामला अप्रैल 1990 में घाटी में आतंकवाद के चरम के दौरान कश्मीरी पंडित महिला के अपहरण और हत्या से संबंधित है।
अनंतनाग की 27 साल की कश्मीरी पंडित नर्स सरला भट, श्रीनगर के सौरा में शेर-ए-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसकेआईएमएस) में काम करती थी।
18 अप्रैल 1990 को हब्बा खातून छात्रावास से उनका अपहरण कर लिया गया था और
अगली सुबह सौरा के मल्लाबाग में उमर कॉलोनी की सड़क पर गोलियों से छलनी लाश मिली थी।